न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित - Shivpuri



शिवपुरी - प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर करैरा न्यायालय परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 4 बजे तक आयोजित हुआ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रोहित भदकारिया के निर्देशन में चिकित्सक तथा सहायकगण के द्वारा न्यायाधीशगण न्यायालयीन कर्मचारी गण, सहित अभिभाषकगण एवं न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारगण का उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष त.वि.से.स. दिनेश कुमार खटीक के द्वारा तंदुरूस्ती पर बल देकर सबकेे बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ अजय सिंह बैसला सी एच ओ, नृपाल सिंह चौहान, अहिल्या जोशी ए एन एम, कुलदीप लक्षकार फार्मासिस्ट द्वारा शिविर में ब्लड शुगर, रक्तचाप, आंखो, एच.आई.वी.परीक्षण, हीमोग्लोबिन परीक्षण के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

कुल 150 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डा.अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के शिविर के माध्यम से लाभान्वित व्यक्तियों को निःशुल्क औषधि वितरित की गई है। 

इस अवसर पर न्यायाधीशगण मोनिका आध्या,  भूपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिंह, काजल रेनीवाल, रज्नेश पाल सहित अभिभाषक रामशरण तिवारी, पी0डी0 गुप्ता, भगतराम शर्मा, एस0के0 चतुर्वेदी, राजीव भार्गव, बी0के0 गुप्ता, धनीराम यादव, एच0आर0 गुप्ता, रामनरेश तिवारी, नवाब सिंह वैषले, के.पी.सक्सेना, अशोक जैन,धनीराम लोधी, धनंजय पाण्डे, हर्षवर्धन दुबे, सतीश सेन, अतुल भार्गव, संजय सक्सेना, नायब  नाजिर पवन राजपूत सहित अन्य अभिभाषकगण एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म