कोलारस के बामौर खुर्द के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 01 घायल - Badarwas


दिनेश झा बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास ब्लॉक क्षेत्र के पुलिस इंदार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई उक्त घटना में चालक के साथ बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं सूचना के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी भरोसा जाटव (40) निवासी ग्राम सिरनी थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर ने बताया कि वह अपने साथी रघुवीर जाटव के साथ मक्का लेकर लुकवासा मंडी जा रहे थे। 

जैसे ही वे ग्राम बामौर खुर्द पावर हाउस के पास पहुँचे, तभी ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 2705 के चालक ने तेज व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।दुर्घटना में भरोसा जाटव के सिर, पीठ, कोहनी और कान पर चोटें आईं, जबकि रघुवीर सुरक्षित बच गया इंदार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म