कोलारस - कोलारस राई रोड स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, महामंत्री दीपक जैन, ओ.पी. भार्गव जिला भाजपा सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ, भाजपा नेता विपिन खेमरिया, देशपाल राजावत, सोण्टू शिवहरे, धर्मेंद्र यादव विधायक निज सचिव सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर पर विधायक व समस्त जन प्रतिनिधियों ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर खेल का शुभारंभ किया यादव ने अवसर पर बताया कि सभी युवाओं को खेल में भाग लेना चाहिए शिक्षा के साथ खेल से बालक बालिकाओ का सर्वांगीण विकास होता है।
इसी अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार लगातार बच्चों के विकास व खेल के अवसर उपलब्ध करा रही है सांसद खेलकूद प्रतियोगिता माननीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया जी के नेतृत्व पर हो रही है स्वागत भाषण बीआरसीसी केपी जैन व आभार प्रदर्शन राकेश कुलश्रेष्ठ ने किया इस अवसर पर अनुविभगीय अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, बीईओ राहुल भार्गव, बीआरसी केपी जैन, सांदपिनी प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ,विवेक महेन्द्रा, संजय पाठक,पी आर भगत,प्रदीप अवस्थी बी ए सी गजेन्द्र धाकड, श्रीनिवास शर्मा, दीपक भागौरिया, श्रीलाल जाटव, अरविंद सगर, ब्रजेश गोलिया, राकेश, उमेश श्रीवास्तव, रोशन लाल ओझा, गजेन्द्र कुशवाह, विनय रावत, रेखा शर्मा, प्रीति शर्मा, आरती राजपूत,आकांक्षा कोली, सुखवती धाकड सहित सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी खेल शिक्षक उपस्थित रहे व प्रतियोगिता तीन दिन निरंतर चलेगी व रविवार को विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।


