अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कीटनाशक की दुकान से की चोरी - Badarwas


दिनेश झा बदरवास - कोलारस परगने के बदरवास में अज्ञात चोरो द्वारा कीटनाशक की दुकान से की चोरी दुकान संचालक के चोरी की शिकायत बदरवास पुलिस थाने में की।

जानकारी के अनुसार बदरवास में रामपाल कुशवाह पुत्र हरवीर सिंह कुशवाह उम्र 34 साल निवासी ग्राम सुमेला वालो  की हाइवे पर सुमेला पुल के पास साक्षी किसान सेवा केन्द्र के नाम से खाद वीज कीट नाशका की दुकान है जिसमें आज रात में किसी अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के ताले तोडकर गेहू में फेंकने वाली दवाई, होमथेटर उठा ले गये व अन्य सामान विखरा पडा था ताले का कुन्दा कटा हुआ दुकान संचालक द्वारा देखा गया और तत्‍काल इसकी सूचना बदरवास पुलिस को दी पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेकर जांच प्रारम्‍भ कर दी हैै।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म