छः माह पहले अचानक गायब हुई नाबालिक अपह्रत बालिका मौरवी गुजरात में मिली - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगने क्षेत्र के पुलिस थाना बदरवास द्वारा अपराध क्रमांक 307/25 मे छः माह पहले अचानक गायब हुई नाबालिक अपह्रत बालिका को मौरवी गुजरात से दस्तयाव किया गया।


जानकारी के अनुसार दिनांक 30.06.2025 को थाना बदरवास पर नाबालिक के बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 307/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपह्रता की दस्तयावी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा नाबालिक अपह्रता की दस्ययावी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी व लगातार मुखविरो व तकनीकी एवं सायबर सेल की मदद ली गयी, मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई नाबालिक अपह्रता को गुजरात मौरवी में देखा गया है, सूचना पर थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे द्वारा तत्काल पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर नाबालिक अपह्रता की दस्तयावी हेतु मौरवी गुजरात रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा लगातार 48 घण्टे में नाबालिक अपह्रता को मौरवी गुजरात से दस्तयाव किया गया व नाबालिक अपह्रता की बाल कल्याण समिति शिवपुरी के समक्ष काउसिंलिग करायी गई प्रकरण विवेचना में है प्रकरण में आये साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म