बदरवास पुलिस ने जुए के फड पर मारा छापा 09 जुआरियो के साथ तास की गड्डी एवं नगदी वरामद - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगने क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस द्वारा जुआ खेलने बालों के बिरुद्ध कार्यवाही करते हुये 09 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा एवं उनके कब्जे से तास गड्डी एवं नगदी 2400 रूपये जप्त किये।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है आज दिनांक 24.12.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक रोहित दुबे द्वारा पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल कार्यवाही की करते हुये विभिन्न स्थानों पर दबिस दी जाकर आरोपीगण 1. नरेश पुत्र मनोहर लाल कुशवाह उम्र 42 साल निवासी वारई रोड बदरवास, 2. रामकृष्ण पुत्र आनंद कुशवाह उम्र 32 साल निवासी हनुमान कालोनी बदरवास, 3. रघुवीर पुत्र मूलचंद चंदेल उम्र 45 साल निवासी बदरवास, 4. सोनसिंह पुत्र लालजी राम कुशवाह उम्र 35 साल, 5. सुरेश पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 37 साल निवासी बदरवास, 6. मन्ना सिंह पुत्र बादल सिंह जाति यादव उम्र 50 साल, 7. हरवीर सिंह पुत्र प्रेम नारायण जाति कुशवाह उम्र 30 साल, 8. गोविंद पुत्र लल्लूराम जाति कुशवाह उम्र 34 साल, 9. दिनेश पुत्र मोतीलाल जाति कुशवाह उम्र 40 साल निवासीगगण ग्राम बारई थाना बदरवास को कस्वा बदरवास एवं बारई से जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जुआरियों से कुल 2400 रूपये एवं ताश की गड्डी जप्त की गयी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, उनि नोवेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया सउनि गोपाल बाबू सउनि सत्येंद सिंह जादौन प्रआर गोविंद आर थान सिंह आर नीरज आर दीपक आर राजकुमार आर सदन भिलाला सैनिक बेदप्रकाश की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म