नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपहरण एवं बलात्कार करने बाले आरोपी को गुना से किया गिरफ्तार - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र में थाना बदरवास पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 307/2025 मे नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपहरण एवं बलात्कार करने बाले आरोपी वीरू वंशकार को गुना से गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया एवं जेल वारंट पर जेल दाखिल किया।

जानकारी के अनुसार थाना बदरवास में दिनांक 30.06.2025 को नाबालिक बालिका के बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 307/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपह्रत नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा नाबालिक अपह्रता की दस्ययावी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी व लगातार मुखबिरों व तकनीकी सायबर सेल की मदद लेकर नाबालिक अपह्रता को गुजरात मौरवी में दस्तयाबी कर प्रकरण मे धारा 64, 65(1), 87 बीएनएस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया एवं दिनांक 25.12.2025 को गुना से आरोपी वीरू वंशकार पुत्र पप्पू वंशकार उम्र 22 साल निवासी ग्राम खैराई थाना राधौगढ जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी द्वारा पूर्व मे भी अपहर्ता को अपहरण कर गलत काम (बालात्कार) किया गया था जिस पर थाना बदरवास मे आरोपी वीरू वंशकार के विरूध्द अप.क्र. 196/23 धारा 363, 366 ए, 376 भादवि 5, 6 पोक्सो एक्ट पंजीबध्द किया गया था।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, उनि रंगलाल मेर, प्रआर गजेन्द्र परिहार, आर दीनू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म