बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास मॉडल स्कूल की छात्राओ ने शिवपुरी में दिनांक 25-12-25 को आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल की बदरवास की छात्राओं ने कबड्डी में प्रथम स्थान और रिले दौड़ में द्वितीया स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक कोडिनेटर बर्षा कबीरपंथी, पीटीआई सूरज खरे,नारायण प्रजापति एव शिशुपाल सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओ के सराहनीय प्रदर्शन पर मॉडल स्कूल प्राचार्य राकेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने विजयी टीम को शुभकामनाएं दी।
Tags
badarwas
