मास्टरमाइंड निकला दामाद, कारोबारी ने खुद पर हमला करवाकर बंद करवा दिया पूरा बाजार



ग्वालियर के सराफा बाजार दानाओली में तीन दिन पहले कारोबारी पर आधी रात हुए हमले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस पर दबाव बनाने और विरोधियों को फंसाने के लिए खुद कारोबारी के बड़े भाई ने अपने दामाद टेंट व्यापारी के साथ मिलकर साजिश की थी। हमले के बाद बाजार भी बंद रहा था, जिससे ग्वालियर के व्यापारिक संगठन भी आक्रोशित थे।

कारोबारी का दामाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ नकाब पहनकर आया था। आरोपियों ने ताबड़तोड़ पथराव किया था, जिससे बाजार में दहशत फैल गई थी। घटनास्थल से मिले CCTV फुटेज में एक व्यक्ति की रंगीन शर्ट ने पूरे मामले का खुलासा हो गया। यह शर्ट फुटेज में दिख रही थी और बाद में व्यापारी के साथ भी यही शर्ट पहने व्यक्ति नजर आया था।पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामला सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक दो भाई ओम खंडेलवाल ओर दिनेश खंडेलवाल कारोबारी हैं। उनका फेनी, घेवर और स्वीट्स का व्यवसाय है। नकाबपोश बदमाशों ने बिना किसी खौफ के दुकान पर ताबड़तोड़ पथराव किया। व्यापारी ने देर रात की कोतवाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। अपनी दुकान और आसपास लगे CCTV कैमरे के फुटेज निकालकर पुलिस पर दबाव बनाया था। अगले दिन शुक्रवार को बाजार में हंगामा हो गया था। कारोबारी ओम और दिनेश खंडेलवाल के समर्थन में बाजार बंद कर दिया गया था।

हमले के विरोध में बाजार बंद से पुलिस पर दबाव बढ़ गया था, क्योंकि पुलिस पर एक पड़ोसी दुकानदार से विवाद के चलते पहले दो बार मारपीट हो चुकी थी। इस बार भी इन्हीं विरोधियों पर हमले की आशंका थी। CCTV फुटेज व सीडीआर से खुला राज पुलिस ने सभी हमलावरों की सीडीआर निकालकर मोबाइल लोकेशन देखी तो वह अपने-अपने घर पर ही नजर आए। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से मिले CCTV कैमरे के फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया। फुटेज में एक रंग की शर्ट पहने व्यक्ति नजर आया, जिसका हुलिया तो दिख रहा था पर चेहरा नकाब के कारण नहीं दिख रहा था। उसी रंग की शर्ट पहले एक शख्स पुलिस को व्यापारी के यहां नजर आया।a

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म