जनपद कोलारस में एक बगिया माँ के नाम कार्यशाला आयोजित - Kolaras

कोलारस - मनरेगा एवं आजीविका मिशन की सयुक्त एक बगिया माँ के नाम परियोजना के अंतर्गत जनपद सभाकक्ष कोलारस में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे अधिकारियो ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकता बाली योजना में से एक है इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओ की आजीविका में वृद्दि करना है। 

प्रशिक्षण के दोरान बताया गया कि स्व सहायता समूह की महिलाये निर्धारित समय सीमा में खेतो पर पोध रोपण करेगी। पोधो की सुरक्षा हेतु 2 मीटर ऊँची तार फेंसी लगाई जायगी, जिसमे आरसीसी पोल का उपयोग होगा। 

साथ ही 3 से 4 फिट ऊँचे कलमी पोधे लगाने के निर्देश भी दिये, परियोजना से ना केवल पर्यावरण मजबूत होगा बल्कि महिलाओ की आर्थिक स्‍थ‍िति मजबूत होने के साथ-साथ स्वालंबन क्षमता भी बढ़ेगी आज के प्रक्षिशण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश शाक्य, सहायक यंत्री राजेन्द्र शर्मा, एपीओ सूबोध दीक्षित, आजीविका मिशन ब्लॉक मैनेजर संजय सिंह चौहान, रामसुशील तिवारी, राजकुमार राठोर, आशीष चतुर्वेदी, अमित बंसल समस्त सब इंजिनियर धर्मेन्द्र शर्मा, हेमन्त पूरी, प्रवेश, हेमांशु त्यागी, दिलीप गर्ग, आदित्य सेंगर, कृषि सखी रेखा, वंदना, अंजना, सुनीता, सीमा, पिंकी, अंगूरी, सुनील लोधी, अशोक चंदेल अन्य अधिकारी ने सहभागिता प्रदान की। 

कार्यक्रम में एक बगिया माँ के नाम महत्वाकांक्षी योजना की हिस्सेदारी स्व सहायता समूह के 80 सदस्य उपस्थित रहे साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतो के सचिव और सहायक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म