आईपीएल यूरिया रैक से जिले को 1200 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त - Shivpuri


शिवपुरी - आईपीएल कंपनी का यूरिया की रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगी जिससे जिले को 1200 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ जिसमें से 06 डबल लॉक केंद्रों को 375 मै. टन, 08 सहकारी समितियों को 200 मै. टन, 04 मार्केटिंग सोसायटियों को 225 मै. टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 400 मे.टन यूरिया प्राप्त हुआ।

जिले की 08 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कुल 200 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राथमिक कृषि साख सह. समिति कोलारस, कोटा, बूडदा, कुवंरपुर, सिंहनिवास, भटनावर, खुदावली एवं करैरा समितियों को 25-25 मैट्रिक टन यूरिया मिला है। 

डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 50 मै. टन, करैरा को 90 मै. टन, पिछोर को 90 मै. टन, कोलारस को 30 मै. टन, पोहरी को 25 मै. टन एवं बदरवास को 90 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। विपणन सहकारी संस्था बैराड को 25 मै. टन, विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियाधाना को 75 मै. टन, नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 75 मै. टन एवं विपणन सहकारी संस्था मार्केटिग कोलारस 50 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।

निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 50 मै. टन, राधिका ट्रेडर्स शिवपुरी को 50 मै. टन, राजेंद्र ब्रदर्श शिवपुरी को 50 मै. टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 50 मै. टन, अग्रवाल इंटरप्राईजेज करैरा को 50 मै. टन एवं अल्का एजेंसी बमौरकलां खनियांधाना 50 मै. टन, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी बैराड को 25 मै. टन, जगन्नाथ मदनलाल नरवर 50 मै. टन एवं छाजेड बंधू शिवपुरी 25 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म