कोलारस - विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल, कोलारस इकाई द्वारा शौर्य दिवस के पावन अवसर पर विगत 15 दिसम्बर को नगर कोलारस में एक भव्य भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम में पूरे कोलारस प्रखण्ड और उससे संबंधित सभी खण्डों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया यह आयोजन शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र के प्रति समर्पण और हिंदू संस्कृति के गौरव को स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया इस कार्यक्रम में कोलारस प्रखण्ड के साथ ही सभी खण्डों के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही भारत माता की जय और जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति और राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रद्धापूर्वक भारत माता की महाआरती की, जिसमें राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना की गई।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में राष्ट्रीय भावना और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम नगर कोलारस में राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण का संदेश फैलाने में सफल रहा।
