एसपी राठौर ने शहर में पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था का लिया जायजा - Shivpuri



फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम बेची तो खैर नहीं, रेहड़ी वालों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश

शिवपुरी - शिवपुरी में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ सोमवार शाम सड़क पर उतरे उन्होंने शहर के प्रमुख बाजारों, पार्कों और चौराहों का पैदल भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने सिम बेचने वालों को सख्त हिदायत दी और पार्क में छात्रों से संवाद किया एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि बाजारों में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करें।

भ्रमण के दौरान एसपी पोलो ग्राउंड पहुंचे यहां उन्होंने सिम विक्रेताओं से सिम अलॉटमेंट की प्रक्रिया समझी एसपी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना वैध दस्तावेजों के या फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर सिम बेची गई, तो बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद एसपी वीर सावरकर पार्क पहुंचे यहां उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया पार्क में मौजूद स्टूडेंट्स से भी एसपी ने आत्मीयता से बात की उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं (फ्यूचर प्लान) पर चर्चा की और उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी दिया

शहर के सबसे व्यस्त इलाके माधव चौक पर एसपी ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर कपड़े और अन्य सामान बेचने वालों से पूछताछ की उन्होंने वेंडर्स की पहचान और सामान के बारे में जानकारी ली मौके पर मौजूद यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि इन रेहड़ी वालों का प्रॉपर रिकॉर्ड तैयार किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके इस दौरान आरआई, ट्रैफिक टीआई सहित अन्य थानों का बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म