कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुरा बीट का जंगल खेतों में तब्दील होने को लगातार जारी है क्षेत्र के लोगाे एवं मीडिया द्वारा सोनपुरा बीट में वन भूमि पर जंगल की कटाई कर खेतों में तब्दील होने खबर कई बार प्रकाशित की रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कान में तेल डलकर आखों बर पर्दा लगाकर चैन की बंंशी बजाते नजर आ रहे है सूत्र ग्रामीणों का कहना है कि कई वनकर्मी वन भूमि काे साफ करवाकर बटाई से खेती करा रहे हैै।
जानकारी के अनुसार खैर के पेड़ो की कटाई बता दे कि एक तरफ तो मध्य प्रदेश शासन वन विभाग को प्लांटेशन देकर वन परिक्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर वन रक्षक की मिली भगत से जंगलों का सफाया हो रहा है ऐसा ही एक मामला बदरवास वन परिक्षेत्र की सब रेंज गणेशखेड़ा बीट सोनपुरा गणेश खेड़ा बीट का मामला संज्ञान में आया है वन विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से जंगलों का सफाया करवाया जा रहा है यह कोई नया मामला नहीं की गणेश खेड़ा सब रेंज के जिम्मेदारो को इस बात की भनक ना हो कि हमारी बेटों में जंगल ना कट रहा हो गणेश खेड़ा सोनपुरा बीट में बहुमूल्य खैर हरे भरे पेड़ो की कटाई जारी है उक्त क्षेत्र में माफिया खुलेआम सैकड़ों पेड़ो को काटकर खेती के लिए जमीन बना रहे हैं हैरत की बात है कि सोनपुरा बीट में कई दिनों से वन माफिया जंगलों को खेतों में तब्दील कर रहे हैं और यहां के बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर को इसकी कोई भनक नहीं है यहां यहां पर पदस्थ बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे है उक्त बीट के वन कक्ष क्रमांक 1205। 1206 1208 1209 1213। 1214 1215 1211 1206 1207 ।
को वन माफियाओ द्वारा तहस नहस कर सैकड़ों खैर के बहुमूल्य पेड़ो को काट डाले जिसके फोटो वीडियो वायरल होते नज़र आ रहे हैं।

