कोलारस - कोलारस नगर के अनुसूचित जाति वॉइस छात्रावास में बीती रात मर्यादाओं की सारी हदें पार हो गईं यहाँ विगत दिवस शाम करीब 4-5 बजे से शुरू हुआ तेज आवाज और अश्लील गानों का सिलसिला देर रात 2 बजे तक चलता रहा हद तो तब हो गई जब महज तीन घंटे की शांति के बाद सुबह 5 बजे से फिर वही शोर-शराबा शुरू कर दिया गया, जो वर्तमान में भी जारी है।
नगरवासी परेशान, अधीक्षक बेखबर आसपास रहने वाले रहवासियों ने बताया कि गानों की आवाज इतनी तेज और गाने इतने अश्लील हैं कि घरों में रहना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद संगीत बंद नहीं किया गया, बल्कि उसे और भी बेखौफ होकर बजाया जा रहा है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि कल शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक और फिर आज सुबह 5 बजे से निरंतर अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं हमारे घर में बच्चे बुजुर्ग भी रहते हैं जो इन गानों से परेशान हो गए हैं बहन बेटियां शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं मोहल्ले वासियों ने कहा जब हमने और हमारे पड़ोसियों ने इन गानों का विरोध किया तो छात्रों ओर वहां मौजूद लोगों पर कोई असर नहीं इससे साफ जाहिर है छात्रावास अधीक्षक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई हैं जिससे अधीक्षक की अनुपस्थिति या मौन स्वीकृति पर सवाल उठ रहे हैं क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि स्थानीय अधिकारी भी पास में रहते हैं और उन्हें यह अश्लील गाने सुनाई नहीं दे रहे अधिकारी तुरंत छात्रावास के इस अनुशासनहीन माहौल पर तुरंत लगाम कसी जाए और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
Tags
Kolaras