कोलारस - कुंडन सरकार आश्रम की वन पट्टे की भूमि पर बन रहे सरकारी पार्क के संदर्भ में शासन को हाइकोर्ट ने काम रोकने का स्थगन आदेश जारी किया है किंतु ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं स्थगन के आदेश के पश्चात भी हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं एवम निर्माण कार्य को और तेजी से किया जा रहा है कुंडन सरकार आश्रम ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जब ठेकेदार को आदेश की कॉपी दी गई किंतु उसने मनाने से इंकार किया और जब काटे गए पेडों के विषय में ट्रस्ट ने बात की तो ठेकेदार ने कहा कि अभी तो ये बाकी के अमरूद के पेड़ भी काटूंगा फिर क्या करोगे।
जानकरी देते हुये संचालकों द्वारा बताया गया ध्यान रहे ये सिद्ध संतों की भूमी है यहाँ पांच सौ वर्ष पुरानी जिंदा समाधियाँ हैं जिनके चमत्कार और प्रकोप से कोलारस की जनता भली भाँति परिचित है पिछला इतिहास गवाह है जो भी घटनाएं घटित हुई हैं प्रशासन संज्ञान ले और उचित कार्यवाही की ओर ध्यान आकर्षित करे जिससे हरे भरे पेड़ न कटें और धार्मिक माहौल यथावत बना रहे।
