बीएसएनएल की विस्तार सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित - Shivpuri


शिवपुरी - भारतीय संचार निगम कार्यालय करेरा के प्रांगण में बुधवार के दिन प्रशासन एवं निगम के शीर्ष अधिकारियों के आतिथ्य में बीएसएनएल की विस्तारित सेवाएं को प्रारंभ किए जाने को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी आईटीबीपी करेरा थे वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करेरा अनुराग निगवाल द्वारा की गई, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आयुष जाखड़ एसडीओपी करेरा एक दौरान मौजूद रहे।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक आर.के.अग्रवाल ने निगम द्वारा शुरू हुई नवीन योजनाओं, सेवाओं व प्लान उनके विस्तार के बारे में बताया अग्रवाल ने बताया कि बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन मात्र 999 में तीन माह के लिए 25 mbps इंटरनेट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें मॉडम या राउटर  चार्ज भी उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा उन्होंने बताया कि स्मार्ट टीवी के लिए 499 रूपए प्रतिमाह में 150 चैनल तथा 850 रूपए में 268 चैनल अनलिमिटेड इंटरनेट एवं कॉलिंग के साथ उपलब्ध कराई जा रही है पुराने टेलीफोन नंबरों को एफटीटीएच पर पुनः चालू कराया जा रहा है जिसमें न्यूनतम 150 रुपए के प्लान शुरू किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने करेरा क्षेत्र में 30 नए टावर खड़े करके 4 जी सेवाएं समूचे क्षेत्र में गांव गांव शुरू कर दीं हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को नेटवर्क में जोड़ने को वापस लाने के लिए निःशुल्क पोर्ट इन सुविधा भी प्रदान कर रहा है इस कार्यक्रम में बीएसएनएल के ग्वालियर डीजीएम एस.के.ऋषिश्वर एवं सहायक यंत्री अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे। 

इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में करेरा अंचल के समस्त पत्रकार मीडिया साथी भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का संचालन आर.के.अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक शिवपुरी एवं आभार प्रदर्शन कोणार्क कटारे एसडीओ दूरसंचार द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म