शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी का औचक निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। कलेक्टर चौधरी ने निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ.दीक्षांत गुधेनिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर एसडीएम पोहरी अनुपम शर्मा मौजूद रहे
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर इमरजेंसी सुविधाओं का जायजा लिया इसके बाद पीएनसी वार्ड में निरीक्षण किया, पीएनसी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली इसके उपरांत प्रथम तल पर स्थित एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया।
एनआरसी में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जाना साथ ही बच्चों को दे जाने वाली एफ-75 एवं एफ-100 डाइट की जानकारी ली। इस दौरान प्रथम तल की सीढ़ियों पर गंदगी मिलने पर संबंधित स्वीपर को तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की प्रकाश व्यवस्था को जांचा और खराब ट्यूबलाइट को बदलने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ महिला बंध पत्र चिकित्सकों की ड्यूटी ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सुविधाओं में लगाने के निर्देश भी दिए गए।
Tags
Shivpuri