शिवपुरी - पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार प्रदेश स्तर 'दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जा रहा है इस अभियान का द्वितीय चरण का शुभारम्भ शीघ्र ही प्रारंभ किया जाना है इसी क्रम में मंगलवार 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक समस्त विकासखण्डों के एव्हीएफओ का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उपसंचालक पशुपालन डॉ.एल.आर.शर्मा ने विकासखण्ड पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने कार्यक्षेत्र के समस्त सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, मैत्री, गौसेवकों एवं सर्वेयर को काली माता मंदिर रोड पर स्थित कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी शिवपुरी में निर्धारित दिनाक एवं समय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
इस अभियान के दौरान सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, प्रशिक्षित मैत्री एवं गौसेवकों के द्वारा पशुपालकों से व्यक्तिगत भेंट देकर पशुओं के टीकाकरण, बेहतर पोषण और नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही पशुपालक के पास उपलब्ध पशुधन एवं अन्य जानकारी को एप्प के माध्यम से दर्ज किया जाना है। इस सम्बन्ध में एप्प के माध्यम से डाटा एंट्री के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, मैत्री, मौसेवको एवं सर्वेयर को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है।
Tags
Shivpuri