उत्कृष्ट विद्यालय ने मनाया गीता उत्सव कार्यक्रम - Shivpuri



शिवपुरी - गीता जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पिछोर नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया जिसमें पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने एक साथ गीता का गायन किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिछोर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाशरण महाराज ने की अन्य मंचासीन अतिथियों में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, बीआरसीसी सुरेश गुप्ता, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य गंधर्व सिंह जाटव, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम के वीरेंद्र शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, महेश शर्मा, बलराम जोशी, रामप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। 



कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के पूजन और अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया तत्पश्चात गीत गायन अनुगायन, शंखनाद, विश्वगीत प्रतिष्ठानम के स्वाध्याय प्रमुख वीरेंद्र शर्मा ने कराया। 

इस क्रम में छात्र नितिन मिश्रा एवं ओम मिश्रा द्वारा स्वस्ति वाचन कराया गया इसके पश्चात प्रेरणा गीत तथा "ब्रह्म नाद से गीता महात्यम तक का" अनुगायन किया गया तथा श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का सामूहिक अनुगायन किया गया।

विश्वगीता प्रतिष्ठानम के सह संयोजक नरेंद्र गुप्ता ने पंद्रहवें अध्याय को कंठस्थ सुनाया साथ ही संगठन के माध्यम से ईश्वर से जुड़ने का आग्रह किया उक्त अध्याय की संक्षिप्त व्याख्या अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा निवृत्त प्राचार्य जयराम शर्मा ने की। इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर वीरेंद्र शर्मा ने प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य गंधर्व सिंह जाटव ने आभार व्यक्त किया अंत में गीता जी की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर नगर के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्रा, शिक्षक, एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आशीष वर्मा द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म