अपना घर आश्रम में प्रभुजीओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर निशुल्क विधिक सहायता - Shivpuri


शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 3 दिसम्‍बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा अपना घर आश्रम शिवपुरी में जिला चिकित्सालय के सहयोग से विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसके तहत मानसिक बीमारी की पहचान एवं उसके निराकरण/उपचार हेतु स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर रंजना चतुर्वेदी, सचिव ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना मानसिक रूप से बिकलांग व्यक्तियों को विधिक सेवा योजना 2015 एवं मानसिक रूप से बिकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2024 विषय पर जानकारी दी।

 साथ ही निशुल्क विधिक सहायता, कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में डॉ योगेन्द्र रघुवंशी, पीजीएम जिला चिकित्सालय शिवपुरी, डॉ समर खांन नेत्र चिकित्सक, जिला चिकित्सालय शिवपुरी, श्री वृजभान दोहरे, नर्सिंग ऑफीसर के द्वारा 36 प्रभुजीओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

अपना घर आश्रम में विभिन्न स्थानों से आये प्रभुजी निवासरत हैं उनमें से अधिकतर ऐसे है, जो अपना नाम व पता बता पाने में भी समर्थ नहीं है, ऐसे में उनके बारे में जानकारी एकत्रित कर उन्हें अपने परिवार से मिलवाना तथा उन्हें चिकित्सीय व अन्य सहायता उपलब्ध करा पाना चुनौतीपूर्ण कार्य है किन्तु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर शिविर आयोजित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहा है। इस अवसर पर उनका उत्साह वर्धन किये जाने हेतु वैलून प्रतियोगिता, रंगोली एवं गाना प्रतियोगिता, साहमूहिक नृत्य का आयोजन किया गया जिससे वह अत्यंत प्रसन्नचित प्रतीत हो रहे थे। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के, संचालक श्री गौरव जैन, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसेल  आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ मनीष जैन, पवन चंदेल सहित पीएलव्ही गोपाल राठौर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म