शिवपुरी - शिवपुरी जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विभागीय योजना और निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को भी सुना।
बैठक में विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक पोहरी कैलाश कुशवाह, विधायक पिछोर प्रीतम सिंह लोधी, विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरवीर रघुवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ विजय राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मुले, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी तत्परता से काम करें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने विगत 2 वर्ष की उपलब्धियाँ दिसंबर 2023 से दिसंबर 2025 तक की समीक्षा की उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले का क्षेत्रफल 10666 वर्ग किलोमीटर है यह क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का तीसरा बड़ा जिला है शिवपुरी जिले में आरक्षित वन क्षेत्र 3433 वर्ग किमी है यहाँ मुख्य रूप से उष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन क्षेत्र पाया जाता है।
उन्होंने कहा कि 87 स्वीकृत सड़को में से 38 सड़कों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 49 सडक निर्माण कार्यों का कार्य प्रगतिरत है, जिन्हे 31 मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा एम.पी.आर.डी.सी द्वारा निर्माण कराये जा रहे शिवपुरी से गोरस (श्योपुर) तक के मार्ग से शिवपुरी से कूनो/श्योपुर तक का सफर सुगम होगा तथा पर्यटन सुविधा मे भी वृद्धि होगी।
जिले में शिवपुरी पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ऑवरब्रिज लागत राशि 34.23 करोड़ का निर्माण प्रगतिरत है इसके निर्माण से रेलवे फाटक बंद हो जाने से शहर मे जाम की स्थिति समाप्त होगी तथा बारह माह निर्वाध यातायात उपलब्ध होगा कूनो एवं रैन्पी नदी पर 15.59 करोड़ की लागत से 02 जलमग्नीय पुल निर्मित किए जाने से आमजन को आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है।
जिले मे कायाकल्प योजना अंतर्गत लागत राशि रू. 24.55 करोड के डामरीकरण एवं सीसी रोड निर्माण के कार्य विभिन्न नगरीय निकायो मे प्रगतिरत है पीएम जनमन योजना अंतर्गत 248 सहरिया बसाहटो मे 3291 हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन दिए गए।
शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखण्ड के ग्राम राजोर (महुआखेडा) के सनीप सनघटा (ऐर) मध्यम सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति राशि रु. 145.45 करोड़ सिंचित क्षेत्र 4630 हेक्टेयर की प्रदान की गयी है। योजना से क्षेत्र के 22 ग्रामों की 4630 हेक्टेयर क्षेत्र में दावयुक्त पाईप नहर प्रणाली से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखण्ड के पोहरी नगर पंचायत के समीप सरकुला मध्यम सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति राशि रु. 226.62 करोड सिंचित क्षेत्र 6500 हेक्टेयर की प्रदान की गयी है योजना से क्षेत्र के 43 ग्रामों की 8277 हेक्टेयर क्षेत्र में दाबयुक्त पाईप नहर प्रणाली से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
