सनातन संपर्क यात्रा का आगरा में हुआ भव्य स्वागत अमेरिका से आए स्वामी अनल ने किया दिव्य हवन - Shivpuri



शिवपुरी - अमेरिका से आए हुए स्वामी अनल एवं उनकी सहभागिनी माता द्वारा 2 अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू की गई "सनातन संपर्क यात्रा" का आज आगरा में मंगल प्रवेश हुआ अमेरिका के लास वेगास शहर के निवासी एनआरआई स्वामी अनल एवं माता मधु सनातनी हिंदुओं एवं अमेरिकन नागरिकों के मध्य रहकर सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में विगत दो दशकों से कार्यरत है वे अमेरिकन हिंदू एसोसिएशन के माध्यम से इस कार्य में संलग्न है इस बार प्रयागराज में संपन्न हुए अद्भुत महाकुंभ में लगभग एक माह रहकर दैवीय अनुभूति का उन्होंने अनुभव किया

उसी समय ये विचार आया कि प्रदेश के सभी 76 जिलों के किसी मंदिर में देश की खुशहाली के लिए यज्ञ किए जाएं एवं जनसंपर्क के माध्यम से हिंदू संस्कृति एवं हिंदू परिवारों में आ रहे विकारों एवं किस तरह हमारी हिंदू संस्कृति विदेशी संस्कृति से अच्छी है, अपने विदेशी धरती पर प्रवास के दौरान हुए अनुभवों को साझा कर अपने देशवासियों को बताएं जाएं दशहरा पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी 100 वर्ष पूर्ण होने पर, सनातन संस्कृति संपर्क यात्रा 2 अक्टूबर से प्रयागराज के श्री चंद्रशेखर आजाद पार्क से शुरू की गई ,जो 5 जनवरी को संभल में यज्ञ संपन्न कर विश्राम देने के लिए संकल्पित है अभी ये यात्रा यूपी के 55 जिलों (गांव, कस्बा, देहात)में सत्संग, सम्मेलन, हवन करते हुए आज आगरा के सिकंदरा में अनुपम शिव मंदिर, अनुपम ग्रीन्स कॉलोनी आगरा में पहुंची जहां यात्रा के प्रभारी संयोजक एवं रामायण रिसर्च काउंसिल के समन्वयक डॉ दिवाकर तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी ऋचा तिवारी ने यात्रा का स्वागत किया स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि वे जब अमेरिकन समाज को देखते है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होता क्योंकि वो तो परिवार का मतलब जानते ही नहीं लेकिन जब वे सनातन परिवारों में आ रहे बदलावों को देखते है तो उन्हें रोना आता है आज परिवार टूट रहे है, माता पिता को वृद्धाश्रम की शरण लेनी पड़ रही है, महिलाएं पुरुष पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर परिवार नाम की संस्था को बर्बाद करने पर आमदा है सोशल मीडिया पर परोसी जा रही अश्लील कंटेंट के प्रभाव से स्त्री पुरुष हमारे युवा और अब बच्चे भी गंदे आचरण कर रहे है अवैध संबंधों और उसके कारण हिंदू परिवार टूटने के कगार पर है यही तो विदेशी सभ्यता है जिससे हमें बचना था आज भ्रष्टाचार चरम पर है क्योंकि भौतिक संसाधनों की होड़ में अपने नैतिक मूल्य भूल गए है।

उन्होंने कहा हमें अपने बच्चों को मोबाइल नाम के दैत्य से बचाना होगा वो तभी संभव है जब बड़े सुधरें स्वामी अनल ने कहा आज समाज में गौमाता भी दुर्दशा की शिकार है आज हमें गौ रक्षक और गौ भक्षक में अंतर करना होगा हम गौ भक्षकों के साथ खड़े नहीं रह सकते हमें एकजुट होना होकर सनातन को विकारों से बचाना होगा उन्होंने आवाह्न किया कि संतो को अपनी भूमिका निभानी होगी उन्हें अपनी कथाओं में समाज में आ रहे विकारों पर चर्चा करनी होगी कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिवाकर तिवारी ने बताया कि स्वामी अनल जी का उनके साथ महाकुंभ में लंबा प्रवास हुआ वे दिव्य संत है और भारतीय समाज में हो रहे क्षरण से बेहद चिंतित है यही कारण है कि वे लगभग 72 वर्ष की उम्र में इतनी लंबी एवं कठिन यात्रा कर रहे है एवं समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे है आईएमए प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ हरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमको ईश्वर पर सब छोड़ देना चाहिए वो सब तय करता है।

हमें चाहिए कि हम अपने माता पिता की सेवा करें स्वामी अनल जब अमेरिका से आकर देश को जागरूक कर सकते है तो हम क्यों नहीं एकजुट होकर इस कार्य को कर सकते है स्वामी अनल जी द्वारा दिव्य हवन करवाया गया जिसमें सनातनी परिवार शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने हवन में शामिल हुए लोगों से राष्ट्रहित के संकल्प भी बुलवाए इंडिया, मम्मी और डैडी नाम को अपने व्यवहार से डिलीट करने को कहा उन्होंने कहा हम अपने देश को सिर्फ भारत पुकारें।

यात्रा का स्वागत करने में प्रमुख रूप से डॉ दिवाकर तिवारी, ऋचा तिवारी,आईएमए आगरा के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ हरेंद्र गुप्ता, पार्षद प्रवीणा राजावत, रामशंकर तिवारी, डॉ अनुराग शर्मा, बबिता पाठक, डॉ आनंद राय, सुशील शर्मा बिमल जैन, साकेत भूषण, एम एस चौहान, अनुज उपाध्याय, पंकज वर्मा, माता मधु,पुनीत भारद्वाज, अशोक शर्मा इत्यादि शामिल हुए रामायण रिसर्च काउंसिल उत्तर प्रदेश एवं सनातन रक्षा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म