शिवपुरी - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों एवं सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों हेतु जे.जे.एक्ट एवं पॉक्सों एक्ट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों एवं सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकरियों को श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियमों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों एवं देखरेख और संरक्षण के लिए जरूरतमंद बालकों के संबंध में प्रक्रिया बतायी गयी। पेशी के पूर्व पुलिस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किये जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
विधि का उल्लंघन करने के लिए अभिकथित बालक को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाना एवं प्रस्तुति पश्चात बोर्ड एवं समिति की प्रकिया के बारे में बताया गया विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के पुनर्वास और समाज में पुनः मिलाने के बारे में बताया गया साथ ही असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री नुपुर राठौर ने पॉक्सो अधिनियम की महत्वूपर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी प्रशांत शर्मा एवं एसजेपीयू प्रभारी गायत्री इटोरिया, कार्यालय लीगल एड डिफसें काउंसिल से चीफ आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ पवन कुमार चंदेल, निखिल सक्सेना, मनीष जैन, असिस्टेंट राधावल्लभ शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
