भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला करते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन (45) को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (National Working President) नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति को न केवल बिहार बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी की रणनीतिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है पार्टी नेतृत्व ने नबीन के संगठनात्मक अनुभव, जमीनी पकड़ और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति की तिथि और औपचारिक आदेश
बीजेपी ने इस नियुक्ति को 14 दिसंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है पार्टी की ओर से औपचारिक संगठनात्मक आदेश भी जारी किया गया है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा की गई है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नितिन नबीन, जो वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं अब राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।
Tags
National

