कृषक अब ई-टोकन प्रणाली से सहकारी संस्थाओं से प्राप्त कर सकेंगे उर्वरक - Shivpuri



कालातीत ऋण जमा करने पर भी मिलेगा लाभ

शिवपुरी - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबंधित प्राथमिक सहकारी संस्थाओं पर ई-टोकन प्रणाली द्वारा उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु जिले में ई-टोकन प्रणाली 4 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली एक डिजिटल समाधान है, जिसका उद्देश्य किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराना है। कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने किसानों से नवीन एसएमएस प्रणाली में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी कृषक समय पर अपना खाद प्राप्त कर सकें।

जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी ने सभी कृषक भाईयों से अपील की है कि ई-टोकन के माध्यम से संस्थाओं से रासायनिक खाद ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं एवं जिन पर ऋण बकाया है, वे कालातीत ऋण जमा करके ई-टोकन के माध्यम से संस्था से खाद प्राप्त कर सकते हैं। यदि कृषकों द्वारा अपने जमीन/रकवा को एग्रीस्टेक पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया गया है, तो अपनी जमीन / रकवा को एग्रीस्टेक पोर्टल पर दर्ज कराकर ई-टोकन प्रणाली का लाभ प्राप्त करें। सहकारी संस्थाओं पर ई-टोकन वितरण हेतु उपलब्ध स्टॉक में डीएपी+टीएसपी 644.95 मै.टन, यूरिया 800 मै.टन, एनपीके 129 मै.टन, कुल 1573.95 मै.टन शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म