अवैध सट्टा खिलाते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध सट्टा खिलाते हुए आरोपी राकेश अग्रवाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से सट्टा सामग्री एवं नगदी 1440 रूपये जप्त कर अपराध कायम किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में जुआ, सट्टा एवं गुण्डा बदमाशो एवं आरोपियो की धर पकड करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है आज दिनांक 13.12.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नई पानी की टंकी के पास सुभाषपार्क पुरानी शिवपुरी कुछ व्यक्ति सट्टा खिलाने का काम कर रहे है मुखबिर सूचना पर से दबिश देकर घटना स्थल नई पानी की टंकी के पास सुभाषपार्क पुरानी शिवपुरी से आरोपी राकेश पुत्र स्व. बाबूलाल अग्रवाल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा सट्टा पर्ची काटते हुये मिला जिसके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं नगदी 1440 रूपये जप्त कर मौके की समस्त कार्यवाही पश्चात थाना वापसी पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 410 / 25 धारा 4 क सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, प्र.आर.548 दीपचन्द, आर. 957 देशराज, आर. 897 शकील खाँन, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 907 अरूण मेवाफरोस, आर. 925 बलवीर सिंह, आर. 262 सतेन्द्र सिकरवार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म