कोलारस - संतफोर्म कालौनी निवासरत पूर्व पत्रकार सुरेन्द्र माहुने दीपक माहुने रोहित माहुने एवं शिक्षिका कु लता माहुने के पिताजी स्वः हरनारायण माहुने रिटार्ट पटवारी के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनतापार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव उनके निवास पर पहुंचकर शोंक संवेदनाए व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में कोली समाज के अध्यक्ष हीरालाल कोली ' देवीचरण दाँगी, राहुल बैरागी, संजय अग्रवाल, राजू कुशवाह, आसू चौहान सहित अनेक साथियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Tags
Kolaras
