शिवपुरी - शिवपुरी जिले में सुशासन सप्ताह 2025 के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है इस अभियान अंतर्गत 23 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे गांधी पार्क स्थित मानस भवन शिवपुरी में प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत सुशासन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने बताया कि उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जन शिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के लिये प्रशासन गांव की ओर राष्ट्रव्यापी अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक प्रत्येक जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
अभियान में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है जिसमें सीपी ग्रामों एवं सीएम हेल्पलाइन पर लंबित जन शिकायतों का निवारण, विशेष शिविरों में हितग्राहीमूलक हितलाभ वितरित एवं आवेदनों का निराकरण, सुशासन की प्रथाओं का संकलन करना और उन्हें आवश्यक चित्रों के साथ पोर्टल पर प्रसारित और साझा करना।
