किसान खाद प्राप्त करने हेतु एमपी कृषि पोर्टल पर करें पंजीयन - Shivpuri




शिवपुरी - किसानों को उर्वरक प्राप्ति में पारदर्शिता और सुगमता प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में ई-विकास प्रणाली का संचालन प्रभावी रूप से किया जा रहा है इस प्रणाली के माध्यम से कृषकों को ऑनलाइन पंजीयन कर खाद वितरण की आधुनिक और व्यवस्थित प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कुल 9179 कृषक ई-विकास प्रणाली से जुड़ चुके हैं तथा 7657 कृषकों को 2625 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है यह प्रणाली किसानों के लिए एक पारदर्शी और समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है जिससे उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो सभी कृषक भाइयों से अपील की गई है कि वे https://etoken.mpkrishi.org/ पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें अपनी निर्धारित भूमि रकबे के अनुसार उर्वरक शीघ्र प्राप्त हो सके जिन कृषकों का संपूर्ण रकबा या खसरा पंजीकरण के समय पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है वे अपने निकटतम सी.एस.सी. सेंटर या एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर सुधार करवा सकते हैं इससे उनका खसरा “एग्रीस्टैक पोर्टल” पर सही रूप से संलग्न हो जाएगा और उन्हें उनके भूमि रिकॉर्ड के अनुसार खाद वितरण का लाभ सुगमता से प्राप्त होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म