शिवपुरी - जिला प्रशासन एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा साप्ताहिक जैविक हाट बाजार का शुभारंभ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जिले की पुरानी अनाज मण्डी में किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्षा नेहा यादव द्वारा फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य हरवीर रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, कृष्णा कुशवाह, चन्दन धाकड आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि सह परियोजना संचालक आत्मा पान सिंह करोरिया द्वारा उद्घाटन भाषण में उपस्थित किसानों को जैविक उत्पाद के विक्रय के लिए उपलब्ध कराये गये जैविक हाट बाजार के बारे में विस्तृत अवगत कराया एवं सभी उपस्थित जनों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से पधारे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार भार्गव द्वारा जनप्रतिनिधि एवं कृषकों को जैविक हाट बाजार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जिले के विकासखण्डों से अपनी जैविक / प्राकृतिक पद्धति से उत्पादित उत्पादों को लाने वाले कृषकों द्वारा भी कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा किया जिसमें मुख्य रूप से वि.ख. नरवर के जैविक कृषक हाकिम सिंह कुशवाह एवं भरत सिंह कुशवाह द्वारा विस्तृत रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से इस नवीन पहल के बारे में विस्तृत रूप चर्चा कर सराहना की कार्यक्रम में महिला स्वसहायता समूह सृजन एफपीओ एवं फार्मर प्राईड ऑर्गेनिक स्टोर के कृषक महिम भारद्धाज की सक्रिय भागीदारी रही।
साप्ताहिक जैविक हाट बाजार में जिले के 44 कृषकों द्वारा अपने जैविक/प्राकृतिक उत्पादों को विक्रय के लिए प्रदर्शित कर आमजन को बेचकर लगभग 50 हजार रूपए का मुनाफा कमाया गया इस पहल से किसानों को अपने उत्पाद के लिए सीधा बाजार भी उपलब्ध हुआ साथ ही उनकी आय में वृद्धि का भी यह स्त्रोत बना तथा आम जन को शुद्ध एवं स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री उपलब्ध हुई और बढ़ चढ़कर खरीददारी भी की गई हाट बाजार में कृषकों द्वारा लाये गये जैविक / प्राकृतिक उत्पादों को कलेक्टर श्री चौधरी के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जैविक उत्पादों को खरीदा गया।
कार्यक्रम के आयोजन में जिले के तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, सीएमओ इंशाक धाकड, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनोज रघुवंशी, सहायक संचालक कृषि डॉ. किरण रावत, मंडी सचिव, मृदा प्रयोगशाला प्रभारी योगेन्द्र शर्मा के साथ-साथ समस्त ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक आत्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
