रोहित वैष्णव कोलारस - रविवार को कोलारस नगर के बीचों बीच स्थित इंडोर स्टेडियम प्रांगण में 3 दिवसीय विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ इस दौरान प्रतिभाशाली खिलाडियों को पुरस्कार वितरण प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं समानित किया गया।
युवा प्रतिभाओं के जोश, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जा से भर दिया साथ ही सितौलिया - रसाकसी - कबडी जैसे सारे खेलो ने प्रत्यादर्शी लोगो को अपने बचपन कि यादें ताज़ा कर दी सभी विजेता एवं भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पंंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा यादव एवं विशेष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
राई रोड स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन व पुरूस्कार वितरण, सम्मान समारोह
शिवपुरी - राई रोड स्थित स्टेडियम परिसर में आज विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन व पुरूस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह, मंडल महामंत्री दीपक जैन, ओ.पी. भार्गव जिला भाजपा सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ, विवेक बैरागी मंडल मीडिया प्रभारी,प्रबल जैन ,रानू जैन निज सचिव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहा यादव ने बताया कि युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भाग लेना चाहिए, जिससे बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास संभव हो और बच्चों के बीच आकर मेरा तो यहां मन लग गया ये भी कहा।
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता सांसद व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण बीआरसीसी के.पी. जैन ने दिया व कहा कि यह प्रतियोगिता व सम्मिलित जनशिक्षा केन्द्र से चयनित छात्र छात्राओ ने भाग लिया व अब वे चयनित होकर जिला स्तर भी भाग लेंगी सभी खेल शिक्षक व सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अथक मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया है निश्चित ही यह मेहनत हमारे बच्चों के हुनर को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जायेगी तथा आभार प्रदर्शन बीईओ राहुल भार्गव ने किया उन्हौने जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी आगंतुक जन प्रतिनिधिओ का आभार प्रकट किया कि आपने अपने व्यस्ततम समय निकाल कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर बीईओ राहुल भार्गव, बीआरसी के.पी. जैन, सांदपिनी प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ, संकुल प्राचार्य विवेक महेन्द्रा, संकुल प्राचार्य रामनिवास जाटव, प्रदीप अवस्थी, हरीश ओझा, रवि जादौन, दुष्यंत माथुर, फिरोज खान, बीएसी गजेन्द्र धाकड़, श्रीनिवास शर्मा, श्रीलाल जाटव, अरविंद सगर, राकेश, उमेश श्रीवास्तव, रोशनलाल ओझा, विनय रावत, रेखा शर्मा, प्रीति शर्मा, आरती राजपूत, आकांक्षा कोली, सुखवती धाकड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और खेल शिक्षक उपस्थित रहे तीन दिवसीय यह खेल प्रतियोगिता रविवार को समापन हुई अब ये सभी विजेता उपविजेता टीम जिला स्तर पर खेलेंगी।
टीम में 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में विजेता मोहिनी शर्मा हाई स्कूल पचावली, उप विजेता मनीषा धाकड़ संदीपनी विद्यालय कोलारस रहीं एवं 400 मी दौड़ बालिका वर्ग छाया धाकड़ खुशी धाकड़ हाई स्कूल कार्या द्वितीय स्थान 800 मीटर दौड़ बालिका का वर्ग शिवानी धाकड़ प्रथम स्थान हाई स्कूल राई,साक्षी धाकड़ द्वितीय स्थान कन्या कोलारस ,खो खो बालक वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय हाई स्कूल कार्या द्वितीय स्थान शासकीय हाई स्कूल पचावली बैडमिंटन बालिका वर्ग विजेता संदीपनी विद्यालय कोलारस उपविजेता हायर सेकेंडरी स्कूल लुकवासा रहे।
समापन दिवस पर विजेता टीमों को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव व जनप्रतिनिधियों द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह व सभी जनप्रतिनिधियों ने बैडमिंटन व क्रिकेट खेलकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी भार्गव, पवन शिवहरे, मंडल महामंत्री दीपक जैन, प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षक सहित भाजपा कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

