स्कॉर्पियो सवारों के द्वारा उपद्रव करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा आर्य समाज रोड स्थित दुकान ‘द ऑरिजनल’ में काले रंग की स्कॉर्पियो सवारों के द्वारा उपद्रव करने बाले दो आरिपीयों रुप सिंह रावत एवं गिर्राज रावत को लड़ाई झगड़ा करने व शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया एवं जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा।

 

जानकारी के अनुसार दिनांक 12.12.25 को थाना कोतवाली पर फरियादी अविनाश पुत्र रामभरत धाकड उम्र 20 साल नि० रायपुर थाना बैराड हाल मनियर टॉलटैक्स के पास शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.12.25 के शाम करीबन 6 बजे 1. रुप सिंह रावत नि० सिंहनिवास 2. गिर्राज रावत उम्र 19 साल नि0 बूडीबरोद थाना सुरवाया 3. दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे गाडी में बिठाकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे, मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी है उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 745/25 धारा 127(2), 296ए, 115(2),351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड व्दारा पुलिस टीम के साथ दिनांक 14.12.25 को प्रकरण के आरोपी 1. रुप सिंह रावत पुत्र करन सिंह रावत उम्र 24 साल नि0 सिंहनिवास 2. गिर्राज पुत्र रणवीर सिंह रावत उम्र 20 साल नि0 ग्राम बूदी बरौद थाना सुरवाया को थाने लाया गया एवं अपराध के संबंध में पूछताछ की गयी एवं नोटिस देकर छोड़ा गया। दोनो आरोपीगण अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग करते हुये पाये गये जिन्हे पुलिस व्दारा काफी समझाया गया जो नही माने बाद दोनों आरोपीगणों को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड , उनि. सुमित शर्मा, उनि० आदित्य राजावत, प्र.आर. 618 अवधेश कुमार, प्र.आर. 797 संतोष वैस, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, आर0 831 बृजेश जादौन, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 1032 अजय यादव, आर0 631 अजय यादव, विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म