श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विचार गोष्ठी व विविध प्रतियोगिताएँ सम्पन्न - Shivpuri



सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में गणित दिवस का भव्य आयोजन


शिवपुरी - सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास एवं शैक्षणिक वातावरण में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में विचार गोष्ठी, प्रश्न मंच, त्वरित गणना, पहाड़ा, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदर्शन गुप्ता (शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी), अध्यक्षता पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया अतिथियों का परिचय आचार्य श्री महेंद्र अहिरवार जी द्वारा करवाया गया तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अवनीश श्रीवास्तव एवं विपिन बिहारी राजपूत द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से सुदर्शन जी गुप्ता (वरिष्ठ गणित अध्यापक) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन गणित के जादूगर थे उन्हें औपचारिक उच्च शिक्षा नहीं मिली, फिर भी उन्होंने संख्या सिद्धांत एवं गणितीय विश्लेषण के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया उनकी साधना, आत्मविश्वास और गणित के प्रति समर्पण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि जीवन को व्यवस्थित और तार्किक ढंग से समझने की कला है ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक भावना का भी विकास होता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा ने अपने संबोधन में रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और जिज्ञासा के साथ अध्ययन करने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि कठिन विषय भी निरंतर प्रयास से सरल हो जाते हैं।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम इस प्रकार हैं - 

त्वरित गणना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – योगेश बंसल , द्वितीय स्थान – अनिरुद्ध शर्मा, पहाड़ा प्रतियोगिता (सीधे व उल्टे पहाड़े) में बाल वर्ग में प्रथम – सोमवीर गुर्जर,द्वितीय – शिवेंद्र राजपूत, किशोर वर्ग में प्रथम – रंजीत धाकड़, द्वितीय – माधव गौतम, प्रश्न मंच प्रतियोगिता (किशोर वर्ग) में प्रथम स्थान –  जसवंत नायक, छोटू  यादव, भानू रावत

द्वितीय स्थान – सचिन धाकड़, रोनक झा, पुष्पेन्द्र रावत, चित्रकला प्रतियोगिता (गणितीय आकृतियाँ) में बाल वर्ग में प्रथम – सुब्रत धाकड़, द्वितीय – रोहित रावत, किशोर वर्ग में प्रथम – हर्षवर्धन धाकड़, द्वितीय – अनमोल पटेल, रंगोली प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम – विनीत पाल, द्वितीय – अनूप पाल किशोर वर्ग में प्रथम – गोविन्द भदौरिया, द्वितीय – वारिस राजपूत

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार आचार्य उदयवीर विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी गई तथा सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार एवं भैया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म