खनिज टीम ने अवैध खण्डों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा - Shivpuri



शिवपुरी - खनिज विभाग जहां एक तरफ जिले में अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

शिवपुरी कलेक्टर और खनिज अधिकारी के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है साथ ही भ्रमण के दौरान अवैध उत्खनन करते हुए और परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बड़े वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

लगातार चल रही कार्यवाही के चलते खनिज विभाग के अमले ने पोहरी बैराड़ क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण किया वहीं ग्राम टोडा के रास्ते में खंडे से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा जब चालक से रॉयल्टी मांगी गई तो रॉयल्टी ना होने से अवैध उत्खनन की पारदर्शिता साफ तौर पर देखी गई खनिज निरीक्षक के द्वारा मौके से ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर कार्यवाही की गई।



शिवपुरी जिला खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने विभागीय टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के बदरवास और कोलारस में चल रहे अवैध रेत के भंडारण पर कार्यवाही करते हुए कोलारस में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर और बदरवास में दो ट्रैक्टर ट्रॉली पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

सवाल तो यह है कि जिले से भ्रमण करते समय खनिज विभाग की टीम को  तो अवैध रेत हो या अवैध मुरम पत्थर बोल्डर यह परिवहन करते वाहन रास्ते में मिल ही जाते हैं लेकिन गौड खनिज अधिनियम की बात करें तो स्थानीय प्रशासन जिसमें एस डी एम ही नहीं बल्कि तहसीलदार, पटवारी, पुलिस प्रशासन सभी अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बाध्य हैं पर स्थानीय प्रशासन हमेशा नाकाम बना रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म