शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित 07 पुलिस कर्मियों के बदलने का किया आदेश - Shivpuri



शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के अस्थायी तबादला आदेश जारी किए गए हैं जारी आदेशों के अनुसार निम्न अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना दी गई है -



पहला आदेश (दिनांक 20.01.2026)
उप निरीक्षक शिखा तिवारी – थाना कोतवाली से थाना बदरवास
का. सउनि विवेक भद्ट – थाना सुरवाया से थाना बदरवास का. प्र.आर. 890 अवतार सिंह परिहार – थाना कोतवाली से थाना बदरवास



दूसरा आदेश (दिनांक 19.01.2026)
का. निरीक्षक नीतू सिंह अहिरवार – थाना मायापुर से थाना प्रभारी पिछोर
उप निरीक्षक दिनेश सिंह नरवरिया – थाना इंदार से थाना प्रभारी मायापुर
उप निरीक्षक विवेक यादव – थाना सीहोर से थाना प्रभारी इंदार
उप निरीक्षक जुली तोमर – थाना नरवर से थाना प्रभारी सीहोर
सभी तबादले आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभावशील रहेंगे संबंधित थानों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म