शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा अनुभाग में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी है करैरा एसडीएम अनुराग निगवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से रेत निकाल रही एक पनडुब्बी मशीन को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान खनन में प्रयुक्त एक एल एंड टी मशीन तथा दो डंपरों को भी जब्त किया गया है प्रशासन की इस अचानक और कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम अनुराग निगवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि करैरा अनुभाग में अवैध रेत खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
Tags
shivpuri