समय पर उपचार से डायल-112 ने सड़क दुर्घटना में घायलों की बचाई जान - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश में संचालित डायल-112 आपातकालीन सेवा त्वरित प्रतिक्रिया, मानवीय संवेदनशीलता और जन-सुरक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है प्रदेशभर में विभिन्न जिलों में डायल-112 की प्रभावी कार्यवाहियों से नागरिकों को समय पर राहत और सुरक्षा प्राप्त हो रही है।

दुर्घटना में त्वरित सहायता से बची जान

थाना कोलारस क्षेत्र में बस एवं ट्रक की टक्कर की सूचना प्राप्त होते ही डायल-112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची दुर्घटना में 08 व्यक्ति घायल हो गए डायल-112 जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एफआरवी वाहन एवं चिकित्सा वाहन के माध्यम से सुरक्षित चिकित्सालय पहुंचाया जिले के थाना शामगढ़ क्षेत्र में उज्जैन हाईवे पर ढाबला गुर्जर गांव के पास टायर फटने से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही डायल-112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को एफआरवी वाहन एवं चिकित्सा वाहन की सहायता से शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया थाना किशनगढ़ क्षेत्र के कदवारा-गढ़वाली मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही डायल-112 टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाया। थाना सिवनी मालवा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना पर डायल-112 टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में था।

डायल-112 जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को एफआरवी वाहन से अस्पताल पहुंचाया डायल-112 सेवा आज प्रदेशवासियों के लिए आपात स्थिति में त्वरित सहायता का विश्वसनीय माध्यम बन चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म