कोलारस - कोलारस में सोमवार 05 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाई गई श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती, शहर में निकाले गये नगर कीर्तन का जगह - जगह किया गया स्वागत सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में कोलारस के बीचों बीच स्थित गुरूद्वारे से दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ करते हुये 03 बजे गुना वायपास कोलारस तक निकाला गया नगर कीर्तन इस अवसर पर सभी धर्मो के लोगो द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत सम्मान किया।
किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवहरे ने बताया
सोमवार को किसान कांग्रेस कोलारस ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में उनकी पालकी के साथ रेली की पंथियों का कोलारस शहर में सभी धर्मो के लोगो द्वारा जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा देश के प्रति किये गये कार्यो को याद किया।
कांग्रेसियों ने किया स्वागत -
स्वागत करने वालो में किसान कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे उनके साथ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा, गीता खटीक, भानु पारिक, वाईस राम धाकड़, जुम्मा खान, राजेंद्र शर्मा, लालाराम जाटव, हसन खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे।
नगर कीर्तन में पंथियों का स्वागत
कोलारस नगर में आज गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर निकाली गई पालकी एवं नगर कीर्तन के दौरान किसान कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पंथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत-सत्कार किया गया नगर कीर्तन जैसे ही विभिन्न मार्गों से होकर गुज़रा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव से गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए पंथियों का स्वागत सम्मान किया।
स्वागत करने वालो में -
जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, ओपी भार्गव, विपिन खैमरिया, गुरूप्रीत सिंह चीमाा, किशन यादव, राजकुमार भार्गव, डाॅ राजेश भार्गव, रामबाबू शिवहरे सहित सभी धर्मो के लोगो द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कोलारस वासियों का कहना था कि -
श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन त्याग, साहस और सामाजिक समरसता का प्रतीक है ऐसे पावन अवसरों पर सभी समाजों का एक-दूसरे का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा है स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में श्रद्धा और भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।



