1.53 करोड़ की चोरी के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कोलारस पुलिस टीम का DIG और SP ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्‍मान - Kolaras



कोलारस - कोलारस में विगत दिवस 1 करोड़ 53 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को ग्वालियर DIG एवं पुलिस अधीक्षक (SP) द्वारा सम्मानित किया गया है।


पुलिस टीम की कार्रवाई और उत्कृष्ट विवेचना की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलारस पुलिस को प्रशंसा पत्र सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया। इतनी बड़ी राशि की चोरी का खुलासा करने पर पुलिस विभाग ने पूरी टीम को बधाई दी है यह सफलता क्षेत्र में कानून व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है।


पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर अमित सांघी द्वारा कोलारस सराफा व्यापारी की दुकान से हुई चोरी के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र दिए।


दिनांक 27.07.2025 को फरियादी सराफा व्यापारी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के द्वारा थाना कोलारस पर सूचना दी कि दुकान की सटर तोड़कर इस्तेमाली जेवर कीमती करीब 01 करोड रुपये के कोई अज्ञात चोर दिनांक 26/27.07.2025 की रात्री मे चोरी कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 


पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ से अपराध के संबंध मे संपूर्ण जानकारी ली गयी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये शिवपुरी पुलिस द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये तुरंत एक्शन लिया गया, टीमें बनाकर विवेचना को आगे बढ़ाते हुये घटना से संबंधित हर पहलू की बारीकी से जांच की गयी।


पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर श्री अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे टीमों द्वारा तत्परता दिखाते हुये करीब 200 सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया एवं लगभग 100 संदिग्धों से पूछताछ की गयी, पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूती के साथ सक्रिय किया गया जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी, पुलिस द्वारा अपराध का खुलासा करते हुये चोरी गये सोने चांदी के जेवर कीमती करीवन 1 करोड़ 53 लाख को बरामद किया।

 

उक्त घटना मे शिवपुरी पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस की तत्काल कार्यवाही पर आज दिनांक 25.01.2026 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर अमित सांघी द्वारा कोलारस मे हुयी चोरी का खुलासा करने में लगी पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं शिवपुरी पुलिस की सफलता की सराहना की।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म