कोलारस - 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र यानि देष के सभी राज्यों को एक जुट करने के गढ को गणतंत्र के रूप में मनाया जाता है इस बार गणतंत्र दिवस के 77वें राष्ट्रीय पर्व पर देश भर में सुबह 07ः30 बजे से 9ः00 बजे तक शासकीय, अशासकीय एवं भवनों पर झण्डावंधन सोमवार को किया जायेगा।
विधानसभा मुख्यालय कोलारस के महाविद्यालय के पास मुख्य कार्यक्रम में झण्डावंधन जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा सुबह ठीक 09 बजे किया जायेगा इस दौरान उनके साथ कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्वत, कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव, कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा, कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी रमेष भार्गव एवं सभी विभागों के विभाग प्रमुख, अभिभाषक, मीड़िया कर्मी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राऐं इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेगे।
नगर परिषद कोलारस में ध्वजारोहण नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका-सोंटू शिवहरे द्वारा झण्डावंधन सोमवार की सुबह 07ः45 बजे किया जायेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, मुख्य नगर परिषद अधिकारी रमेष भार्गव, उपध्यक्ष रोहित वैष्य सहित समस्त पार्षद, मीडिया कर्मी एवं नगर परिषद स्टाफ तथा नगर के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में झण्डावंधन किया जायेगा।
कोलारस नगर के अधिमान्य पत्रकार हरीश भार्गव के द टूडे टाइम्स इंडिया प्रेस कार्यालय पर भी निरंतर चले आ रहे ध्वजारोहण के क्रम में वरिष्ठ अभिभाषक घनष्याम पाठक जी द्वारा झण्डावंधन सुबह 07ः30 बजे किया जायेगा जिसमें नगर के मीडिया साथी तथा नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
