शिवपुरी - चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा 02/26 धारा 137(2) बीएनएस मे अपह्रत नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के अन्दर सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में चौकी मगरौनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/01/26 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास पनघटा मगरौनी थाना नरवर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.01.26 को सुबह 10.00 बजे मेरी बड़ी बेटी स्कूल मे प्रैक्टिकल की परीक्षा देने का कहकर घर से चली गयी थी स्कूल से सूचना आयी गुडिया स्कूल नहीं गई है तब मैने आसपास व रिश्तेदारियो में तलाश किया परन्तु लड़की का कही कुछ पता नहीं चला मेरी लडकी की उम्र 16 साल है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति फुसलाकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 2/26 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण महिला संबंधी होकर संवेदन शील होने से तत्काल टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश की गई एवं दिनांक 07.01.26 को ही केवल 24 घंटे के भीतर ही अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवम् वैधानिक कार्रवाई की गई।
Tags
Shivpuri