मध्यप्रदेश शासन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत कई IAS अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है, जबकि अनेक अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है वहीं, संस्कृति विभाग और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वहीं, उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
उनको खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव तथा राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग के रजिस्ट्रार शोभित जैन को आयुष विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
शासन ने जॉन किम्सली ए. आर. को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सचिव बनाया बनाया है। हालांकि उनके पास नर्मदा घाटी विकास विभाग के सचिव और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक का अतिरिक्त प्रभार तथा जल संसाधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।