कोलारस की अनाज मंडी में पहली बार विशाल सकल हिन्दू सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन - Kolaras



कोलारस - कोलारस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को कोलारस की अनाज मंडी में पहली बार विषाल सकल हिन्दू सम्मेलन का भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया यह सम्मेलन हिंदुत्व, सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को सुदृढ़ करने का प्रेरक माध्यम रहा संघ के शताब्दी वर्ष में ऐसे आयोजन समाज को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन

कोलारस नगर में रविवार को हिन्दू सम्मेलन का भव्य एवं दिव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और हिंदू एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें मातृशक्ति, युवाओं एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर वातावरण को धर्ममय बना दिया।

इस अवसर पर “हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय” के उद्घोष के साथ सनातन संस्कृति, गौ-संरक्षण, राष्ट्रधर्म एवं सामाजिक एकता पर प्रेरक विचार रखे गए। मंच पर संतजनों एवं वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया।

पूरा कार्यक्रम सनातन संस्कृति की गरिमा, परंपरा और गौरव को समर्पित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में हिन्दू उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म