युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 29 जनवरी को कोलारस में - Kolaras


युवा संगम में आकांक्षी युवा को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए एक ही मंच पऱ किया जाता हैँ लाभान्वित

कोलारस - सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देशन एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह निर्धारित दिवस को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस बार 29 जनवरी 2026 को शास महाविद्यालय कोलारस जिला शिवपुरी में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के समन्वय व सफल आयोजन के लिए  कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं 

इसी क्रम में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि  सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से जिला स्तर पर दिनांक 29 जनवरी 2026 को श्रीमंत माधव राव सिंधिया शास महाविद्यालय परिसर कोलारस जिला शिवपुरी  में प्रातः 11:00 बजे से युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही मंच पऱ रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराने आकांक्षी युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।

इसमें प्रदेश की निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनिया चेकमेट सर्विस प्राईवेट लि. गुजरात ईगल सुरक्षा सर्विस शिवपुरी, आई.एफई.एफ.एफ.डी मेन्‍युफैक्‍चर सहित अनेक कंपनियां शामिल होंगी जिनके द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा ऐसे बेरोजगार जिनकी योग्यता 8बी /10बी /12बी/स्नातक एवं आईटीआई हैं और 18 से 35 बर्ष की आयु वर्ग के भाग ले सकते है।

युवा संगम में आकांक्षी युवा को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए एक ही मंच पऱ किया जाता हैँ लाभान्वित

युवा संगम में संबंधित विभागो द्वारा अलग अलग स्वरोजगार/ हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही ऐसे विभाग जिनमे स्वरोजगार एवं हितग्राही मूलक योजना संचालित होती है. उनके हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरण किया जायेगा।
 
युवा संगम में  शासन आदेशानुसार  युवक युवतियाे को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी नशामुक्ति और वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने की व्यवस्था की जाती हैं साथ कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना सहित  स्टार्टअप 2025 की जानकारी भी युवाओं को उपलब्ध कराई जावेगी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन लिंक पर कर सकते है लिंक 
https://forms.gle/sC1zCa47WMYbavFh6

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म