खनिज निरीक्षक की तीसरी कार्यवाही जिसमें अवैध उत्खनन कर रही पनडुब्बी स्वाह हुई - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिला कलेक्टर और खनिज अधिकारी के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की अवैध रेत उत्खनन पर एक और बड़ी कार्यवाही रेत माफियाओं के द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चितारी सिंध नदी में पनडुब्बी डालकर रेत निकली जा रही थी जिसकी शिकायत के बाद खनिज विभाग की टीम के साथ राजस्व निरीक्षक और स्थानीय पटवारी ने छापा मार कार्यवाही की हालांकि मौके से उत्खननकर्ता भाग खड़े हुए वहीं नदी से रेत निकालने वाली पनडुब्बी को फिर नष्ट कर आग के हवाले कर दिया और अवैध उत्खनन में लिप्त मशीनरी अन्य उपकरणों को भी जप्त किया खनिज अधिनियम के तहत उत्खननकर्ता पर कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म