कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 3 हजार मतदाताओं के भौतिक सत्यापन एसआईआर का अभियान 14 फरवरी तक 5 स्थानों पर जारी, नये नाम जोड़ने का कार्य 22 जनवरी तक चलेगा - Kolaras



कोलारस - विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है बीएलओ द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदाता सूची के अनुसार एसआईआर के फॉर्म भरने के साथ मांगे गये दस्तावेज उपलब्ध कराने में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार मतदाता एसआईआर के फॉर्म भरने तथा जानकारी देने में असमर्थ रहे ऐसे मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 14 फरवरी तक कोलारस विधानसभा सहित जिले एवं प्रदे में अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये 5 स्थान निर्धारित किये गये है।

एसआईआर के दूसरे चरण का कार्य जारी है इस क्रम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार मतदाता जिनके नाम जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण सूची से बाहर किये गये थे उनके नाम जोड़ने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 14 फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शेष 3 हजार मतदाता कोलारस एसडीएम कार्यालय में दो स्थानों पर अपने नाम यथावत जोड़ने के लिये वैध दस्तावेज के साथ एसआईआर का फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकते है इसके अलावा तीसरा स्थान कोलारस तहसील कार्यालय में तहसीलदार के समक्ष, चौथा स्थान बदरवास तहसील कार्यालय में तहसीलदार के समक्ष तथा पांचवा स्थान रन्नौद में तहसीलदार के समक्ष शेष बचे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार मतदाता अपने वैध दस्तावेज के साथ एसआईआर अभियान के तहत अपने नाम जुड़वा सकते है 14 फरवरी को एसआईआर अभियान पूर्ण होने के उपरांत 23 फरवरी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र की समस्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जायेगा इसके साथ - साथ 22 जनवरी तक कोलारस विधानसभा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के भी मतदाता अपने - अपने क्षेत्र के बीएलओ के समक्ष जाकर अपने नाम जुड़वा सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म