कोलारस एवं बदरवास तहसीलों के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के शासकीय मोबाइल नंबर जारी - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के नागरिकों को शासकीय कार्यों में सुगमता प्रदान करने और राजस्व संबंधी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले की कोलारस एवं बदरवास तहसीलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों (R.I.) और पटवारियों को शासकीय CUG मोबाइल नंबर आवंटित किए गए हैं। \

महत्वपूर्ण संपर्क विवरण (कोलारस एवं बदरवास तहसील):

नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए निम्नलिखित प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं:
एसडीएम (SDM), कोलारस : अनूप श्रीवास्तव - 6269117877
तहसीलदार बदरवास (Tehsil Office): प्रदीप कुमार भार्गव - 6269118068
नायब तहसीलदार कोलारस (Tehsil Office): सचिव भार्गव - 6269117879
नायब तहसीलदार कोलारस (Tehsil Office): शैलेन्द्र भार्गव - 6269117880




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म