बाइक चोरी के मामले में 4 साल से फरार आरोपी को बदरवास पुलिस ने किया गिरफ्तार - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी जिले के काेेेेेलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के अपराध क्रमांक 291/22 में 04 वर्ष से फरार शातिर चोर आरोपी शिवकुमार सेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में, नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणो में शीघ्र कार्यवाही कर अपराधियो के पकडने एवं आरोपियो के विरूद्ध के कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं।

दिनांक 20.08.2022 को फरियादी रिषभकुमार जैन पुत्र रामजीलाल जैन निवासी बदरवास ने अपनी मोटरसाईकिल एमपी 33 एमडी 2464 हिरो होण्डा रामजानकी मंदिर श्रीपुर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की जिस पर थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 291/22 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुऐ आरोपियों की पतारसी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी व दिनांक 30.12.25 को उक्त मोटरसाईकिल चोर दिलीप पुत्र केदार सिंह रघुवंशी निवासी अमरोद साहू थाना नई सराय जिला अशोकनगर जो चार साल से फरार था जिसे प्रीथमपुर जिला धार से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया था उक्त अपराध में फरार चल रहे आरोपी शिवकुमार पुत्र शंकर सेन उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमरोद सद्द थाना नईसराय जिला अशोक नगर को आज दिनांक 20.01.2026 को मुखविर की सूचना पर नई सराय से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस पेश कर माननीय न्यायालय कोलारस के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. श्री रोहित दुबे थाना प्रभारी बदरवास, मनीष गुर्जर थाना प्रभारी नई सराय, प्रआर नवीन, प्रआर देवेन्द्र थाना नई सराय, सउनि राकेश शिवहरे,, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, प्रआर गोविंद सिंह भदौरिया आर अनित , सदन सिंह भिलाला, आर चालक दीनू रघुवंशी, आर राजकुमार आर दर्शन थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म