गुना - कैंट थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है 22 जनवरी को दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मात्र दो दिन में पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया जांच के दौरान पीड़िता ने हिनोतिया निवासी सुनील सहरिया पर बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोप लगाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील पुत्र चंदू सहरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, प्रधान आरक्षक शिवदयाल वर्मा और सुरेंद्र भार्गव की मुख्य भूमिका रही - सीताराम नाटानी
Tags
Guna
